MADHYA PARDESH

करोड़ों का डीजल घोटाला उजागर! नगर पालिका में खेल... 9 लाख की जगह हर माह डलवाते रहे 18 लाखPunjabkesari TV

3 weeks ago

Nagar Palika GHotala

 

लोकेशन- बालाघाट

#MadhyaPradesh #Balaghat #dieselscam #MunicipalityBalaghat

करोड़ों का डीजल घोटाला उजागर! नगर पालिका में खेल... 9 लाख की जगह हर माह डलवाते रहे 18 लाख का तेल, भाजपा कांग्रेस ने की जांच की मांग

नगर पालिका में करोड़ों का डीजल घोटाला
हर माह की जा रही थी 8 से 9 लाख की अवैध कमाई

Top Band
बालाघाट नगरपालिका में करोड़ों का डीजल घोटाला?
हर माह 8 से 9 लाख लाख तक की गई अवैध कमाई
9 लाख का डीजल डलवाया, बिल थमाया 18 लाख का!
खुद नगर पालिका CMO ने घोटाले को किया उजागर
मामले में BJP और कांग्रेस ने की निष्पक्ष जांच की मांग

 

मोंटाज - vID 1 +2 बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ

वीओ

वाहन खरीदी में घोटाला और कई अनियमितताओं के आरोपों से चर्चित बालाघाट नगर पालिका परिषद में इन दिनों हर महीने लाखों के डीजल घोटाले का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है ... इस घोटाले को खुद नगर पालिका के सीएमओ ने उजागर करने की दमदारी दिखाई है ... अब यह मामला पक्ष-विपक्ष में हड़कंप मचाने के साथ सियासी राडार पर भी आ गया है ...

वीओ
हाल ही में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने खुलासा किया है कि ... नगर पालिका परिषद के वाहनों में हर महीने लगभग 17-18 लाख रुपये का डीजल भरा जाता था ... लेकिन जब से उन्होंने जिम्मेदारी संभाली है ... तो लगभग 7-8 लाख रुपये का ही डीजल लग रहा है ... तो फिर पिछले कई वर्षो से आवश्यकता से अधिक डीजल भरने के नाम पर प्रतिमाह 9-10 लाख रुपये का घोटाला होता था ... मतलब कुछ वर्षों में करोड़ों का घोटाला किया गया है ...

बाइट- निशांत श्रीवास्तव, CMO नगर पालिका

वीओ

बहरहाल डीजल भरने के नाम पर उजागर हुए घोटाले के मामले पर भाजपा अध्यक्ष भारती ठाकुर और विपक्ष के नेता योगराज ने कलेक्ट्रेट में अपने अपने साथी पार्षदों के साथ ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है ...

बाइट- योगराज लिल्हारे, विपक्षी नेता, कांग्रेस पार्षद नपा (00.00-00.42)
बाइट- भारती ठाकुर, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बालाघाट (00.00-00.49)

वीओ
वहीं इस मामले में बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे इस गड़बड़ी का ठीकरा भाजपा नगरपालिका अध्यक्ष सभापती पर फोड़ते हुए कहा है ... कि इस मुद्दे को विधानसभा तक लेकर जाएंगे ... साथ ही घोटाले को उजागर करने वाले सीएमओ श्रीवास्तव की तारीफों के पुल भी बांधे ....

बाइट- अनुभा मुंजारे, कांग्रेस विधायक(00.00-01.10)


वीओ
वैसे तो आए दिन बालाघाट 
नगरपालिका परिषद अनियमितता, भ्रष्टाचार वाहन खरीदी घोटाले सहित कई मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा है ... लेकिन हाल ही में लोकसभा चुनाव के पहले करोड़ों के डीजल घोटाले का ये मामला न सिर्फ हैरान करने वाला है .... बल्कि इस मामले में अब सवाल भी उठ रहे हैं .... कि कहीं इस काली कमाई में किसी बड़े नेता का तो हाथ नहीं ... बहरहाल ये तो अब जांच के बाद ही पता चलेगा ... कि आखिर ये घोटाला किसके संरक्षण में हुआ

पंजाब केसरी के लिए बालाघाट से हरीश लिल्हारे की रिपोर्ट 

NEXT VIDEOS