MADHYA PARDESH

फिल्म पैडमैन की तरह ये शख्स भी साइकिल से घूम घूम कर बच्चियों को सेनेटरी पैड बांटता है ये शख्स, जानिए क्यों करता है ऐसाPunjabkesari TV

10 days ago

Padman Singrauli


लोकेशन- सिंगरौली


#MadhyaPradesh #SingrauliPadman #AkshayKumar #SanitaryPad

फिल्म पैडमैन की तरह ये शख्स भी साइकिल से घूम घूम कर बच्चियों को सेनेटरी पैड बांटता है ये शख्स, जानिए क्यों करता है ऐसा

ये फिल्म पैडमैन का सीन नहीं
बल्कि एक हकीकत है

Top Band
चर्चाओं में है सिंगरौली का ये शख्स
बच्चियों को फ्री में बांटता है सेनेटरी पैड
युवा सुरेंद्र बामने कर रहे हैं ये अनोखा काम
सेनेटरी पैड फ्री करवाने बामने ने निकाली साइकिल यात्रा

मोंटाज-  Visual1 01.15-01.25 

वीओ
अगर आप अक्षय कुमार की मूवी पैडमैन नहीं देखे हैं .... तो आइए हम आपको लिए चलते हैं... मध्य प्रदेश के लाल सुरेंद्र बामने के पास... जिन्होंने सेनेटरी पैड को फ्री कराने को लेकर मध्य प्रदेश में साइकिल यात्रा निकाल दी है......  प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों को जागरूक करने के लिए मध्य प्रदेश के सुरेंद्र बामने एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं... सुरेंद्र बामने इटारसी के नर्मदापुरम अमराई गांव से आते हैं... ये 6 दिसंबर 2033 को साइकिल यात्रा निकालकर हर जिले में जाकर महिलाएं एवं बच्चियों को सैनिटरी पैड के बारे में जागरूक कर रहे हैं.... और जिले के कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम आवेदन देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सेनेटरी पैड को फ्री करने के लिए मांग कर रहे हैं........ जहां आज सुरेंद्र बामने सिंगरौली पहुंचे हैं .. और वे स्कूल कॉलेज आंगनबाड़ी सहित ग्रामीणों में जाकर महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं....... सुरेंद्र बामने बताते हैं कि अब तक 111 दिनों में 6350 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर चुके हैं... और महिलाओं बच्चियों को जागरूक कर रहे हैं ... आपको मन में सवाल तो जरूर उठ रहा होगा ..  की सुरेंद्र बामने आखिर ऐसा कर क्यों रहे हैं .... तो खुद जानिए सुरेंद्र बामने

बाइट- सुरेंद्र बामने

वीओ
सुरेंद्र बामने का कहना है की बच्चियों औऱ महिलाओं को फ्री में सेनेटरी पैड बांटने जाने चाहिए ... बामने का कहना है कि इसके लिए वे सीएम हाउस जाएंगे और अगर उनकी मांगे वहां से नहीं पूर्ण होती हैं ... तो वह साइकिल यात्रा को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे ...

पंजाब केसरी के लिए सिंगरौली से अनिल सिंह की रिपोर्ट

NEXT VIDEOS