MADHYA PARDESH

उज्जैन: सरदार पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर से गिराया, रॉड और पत्थरPunjabkesari TV

3 months ago

SARDAR PATEL MURTI

 

 

उज्जैन: सरदार पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर से गिराया, रॉड और पत्थर से तोड़फोड़, वाहनों और दुकानों में आगजनी

 

MONTAGE- CLIP 1 ...;. 00:03 – 00:14 रियल एबियंस पर....

SARDAR PATEL MURTI_2 WIN_SUMIT_उज्जैन

 

सरदार पटेल की मूर्ति को

   ट्रैक्टर से रौंदा

 

#Ujjain #Sardarpatel #ambedkar #Voilence #Crime #Crimenews #Madhyapradesh #Mpnews #Punjabkesari 

 

उज्जैन के माकड़ोन इलाके में गुरुवार सुबह दो महापुरुषों की मूर्ति को लेकर बवाल हो गया...यहां एक पक्ष ने सरदार वल्लभ भाई पटले की मूर्ति को ट्रैक्टर चढ़ाकर गिरा दिया...और रॉड और पत्थर मारकर मूर्ति तोड़ दी....दरअसल माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास खाली जमीन है...भीम आर्मी यहां डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति लगाना चाहती है...जबकि पाटीदार समाज के लोग सरदार पटेल की मूर्ति लगाने की मांग करते आ रहे हैं...

मामला पंचायत में विचाराधीन है....बुधवार रात किसी ने जमीन पर सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी...वहीं जानकारी लगते ही दूसरे पक्ष के लोग सुबह इकट्ठा होकर मूर्ति पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे तहस नहस कर दिया...दुकानों और वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया..

जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए....वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए...चूकि दोनों पक्षों के लोगों की संख्या काफी ज्यादा थी..लिहाजा आसपास के थानों और रिजर्व कंपनियों को बुलाया गया....जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल इस्तेमाल करते हुए मामले के शांत कराया...

 

बाइट- गुरु प्रसाद पाराशर, एडिशनल एसपी   00:05 से लास्ट तक

 

वहीं इस गंभीर मामले में लापरवाही पाए जाने पर माकड़ोन थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है...और घटना में घायल सब इंस्पेंक्टर को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है...उज्जैन से पंजाब केसरी के लिए विशाल ठाकुर की रिपोर्ट

 

ट्रैक्टर से गिराई सरदार पटेल की प्रतिमा

रॉड और पत्थर मारकर मूर्ति तोड़ी

दो गुटों में पत्थरबाजी और बवाल

महापुरुषों की मूर्ति को लेकर भिड़े दो पक्ष

NEXT VIDEOS