MADHYA PARDESH

इस ‘तूफान’ के नाम से कांप जाती है शिकारियों की रूह! एक जवान की तरह करता है जंगली जानवरों की रक्षा...जानदार डॉगी Strom को जानिए...Punjabkesari TV

10 days ago

TOOFAN

 

इस ‘तूफान’ के नाम से कांप जाती है शिकारियों की रूह! एक जवान की तरह करता है जंगली जानवरों की रक्षा...जानदार डॉगी Strom को जानिए...

 

 TOOFAN_PKG_HEMANT मंडला

 

-    मॉन्टाज(0.45 से 1.00 तक) वीरेंद्र ज्योतिष की बाइट में से...साथ साथ विजुअल दिखाना बेहतर से...

 

जब स्ट्रोम यानी तूफान के बारे में आपने बहुत सुना होगा, और उसकी तासीर से भी आप भली भांती वाकिफ होंगे...लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्ट्रोम से मिलाने जा रहे हैं...जो जंगल में शिकारियों के लिए काल बना हुआ है...और वो कोई और नही...बल्कि एक डॉगी है...दरअसल यह स्ट्रोम नाम के इस डॉगी के नाम से ही कान्हा नेशनल पार्क में शिकारियों कीं शामत आ जाती हैं...आप शायद ही यकीन करो, लेकिन ये अब तक 50 से अधिक शिकारियों को पकड़ चुका है...ट्रेनर के अंग्रेजी कमांड से ही वह अपने कार्य को अंजाम देता हैं ..उसके हुनर कीं तारीफ करते अधिकारी कर्मचारी नहीं थक रहे ..

 

आपको बतादें, कि स्ट्रोम कीं उम्र लगभग 9 साल है, और विशेष ट्रेनिंग के बाद 2017 में उसकी पदस्थापना कान्हा पार्क में हुई थी...स्ट्रोम डॉगी के रिटायर मेंट का समय 2027 हैं ..

 

बाइट -1- शिव नारायण चौहानसहायक ट्रेनर                   (0.06 to 1.20)

बाइट -2- वीरेंद्र ज्योत्षीपरिक्षेत्र अधिकारी                        (0.24 to 1.37 )

 

ट्रेनर ने इस स्ट्रोम डॉगी के साथ 2016 मे ट्रेनिंग भोपाल मे कीं उस वक्त उसकी उम्र महज 3 महीने थी ..उसके बाद सीधे ये  डॉगी कान्हा टाइगर रिजर्व मे अपनी सेवाएं दे रहा हैं ..ट्रेनर कीं अंग्रेजी कमांड से डॉगी अपना काम करता हैं ..चाहे आरोपी जंगलों मे अपराध करके छिपा हो या किसी घटना को अंजाम देकर कुछ चीजें छिपाया हो पल भर स्ट्रोम आरोपी और सामान को ढूंढ़ निकालता हैं

पंजाब केसरी के लिए मंडला से अरविंद सोनी

 

इस तूफान के नाम से कांप जाती है

            शिकारियों की रूह!

 

 

 

 

कान्हा नेशनल पार्क के इस तूफान से मिलिए

शिकारियों के लिए काल से कम नहीं है स्ट्रॉम

विशेष ट्रेनिंग के बाद 7 साल से ड्यूटी पर तैनात

एक जवान की तरह करता है जानवरों की रक्षा

 

 

#tiger #tigerreserve #punjabkesari #viral #dogy #toofan #strorm #viral #doglove

NEXT VIDEOS