MADHYA PARDESH

प्रसाद नहीं खरीदा तो की गुंडागर्दी.. सुप्रीम कोर्ट के वकील का सिर फोड़ा, महिलाओं के बाल खींचे, दुकानोंPunjabkesari TV

1 month ago

Ujjain Shraddhalu Marpeet

 

लोकेशन- उज्जैन

#MadhyaPradesh #Ujjain #SC #HC #Mahakal #KalBhairav

प्रसाद नहीं खरीदा तो की गुंडागर्दी.. सुप्रीम कोर्ट के वकील का सिर फोड़ा, महिलाओं के बाल खींचे, दुकानों पर चला बुलडोजर

             प्रसाद नहीं खरीदा 
तो दुकानदार ने श्रद्धालुओं से की मारपीट


Top Band
मुंबई से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से मारपीट
उज्जैन में काल भैरव मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे श्रद्धालु
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के वकील से की मारपीट
प्रसाद न लेने पर जबरदस्ती की, फिर की मारपीट
प्रशासन ने 40 दुकानों को JCB से तोड़ा

मोंटाज - 00.00-00.13

वीओ
उज्जैन के काल भैरव मंदिर के बाहर सुप्रीम कोर्ट के वकील और उनके परिवार के साथ मारपीट की गई ... प्रसाद नहीं खरीदने पर दुकानदार और उसके साथी मुंबई के इस परिवार पर टूट पड़े... सुप्रीम कोर्ट के वकील का सिर फोड़ दिया .... परिवार की महिला को बाल पकड़कर खींचा .... बच्चियों से भी छेड़खानी की ... जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ... वहीं इस घटना के बाद प्रशासन ने अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया ...

वीओ
बताया जा रहा है कि मुंबई के बोरीवली वेस्ट में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील अमरदीप भट्टाचार्य, उनके भाई हाईकोर्ट के वकील अमरदीप भट्टाचार्य परिवार समेत कुल 8 सदस्य रविवार सुबह महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे .. इसके बाद वे सभी काल भैरव मंदिर पहुंचे ... जिसके बाद कुछ दुकानदार प्रसाद लेने के लिए जबरदस्ती करने लगे ... लेकिन जब वकील के परिवार ने प्रसाद नहीं लिया .. तो उन्होंने जबरदस्ती उनकी गाड़ी में प्रसाद फेंक दिया ... 60 से 70 लोगों ने हमारी गाड़ी घेर ली .. इसके बाद दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर दी

बाइट- प्रदीप शर्मा, SP
बाइट- जीत भट्टाचार्य, पीड़ित श्रद्धालु (00.00-01.29)

वीओ
बता दें कि आरोपी परिवार को अस्पताल नहीं जाने दे रहे थे .... किसी तरह मैजिक ड्राइवर कमल कुमार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे ... आरोपी भी पीछे से जिला अस्पताल पहुंच गए और पुलिस की मौजूदगी में ही परिवार को धमकाया .... आपको बता दें कि घटना में मुख्य आरोपी राजा भाटी को गिरफ्तार कर लिया गया है

पंजाब केसरी के लिए उज्जैन से विशाल सिंह की रिपोर्ट

NEXT VIDEOS