फटे होंठ, चेहरे और घुटने छिले! तपती गर्मी में 40 घंटों तक बिना पानी के रही Adah Sharma,Punjabkesari TV
1 year ago केरला स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों काफी लाइमलाइट ने नज़र आ रही है। 'द केरल स्टोरी' के लिए अदा ने काफी मेहनत की थी अफगानिस्तान में माइनस 16 डिग्री पर अदा ने शूटिंग की थी। इस दौरान अदा ने 40 घंटों तक पानी नहीं पिया जिस वजह से उनकी हालत काफी खराब हो गई थी।