Salman Khan के सामने सुम्बुल के पिता पर भड़के शालीन और टीना के पेरेंट्सPunjabkesari TV
2 years ago बिग बॉस 16 के घर इस वक्त बड़ा बवाल मचा हुआ है क्योंकि एक्ट्रेस सुम्बुल के पापा ने टीना दत्ता और शालीन को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी जिसके बाद घर का माहौल ही बदल गया। अब वीकेंड के वार में सलमान खान सभी की क्लास लगाएगे। इसका एक प्रोमो सामने आया है जिसमें टीना दत्ता की मां, सुम्बुल के पिता और शालीन के पेरेंट्स दिखाई दे रहे है। वो फेस टू फेस इस मुद्दे पर बात करेंगे।