Bihar Crime: बिहार में जंगलराज, 17 दिन में 51 म*र्डर, पुलिस का गजब ज्ञान! | Nitish Kumar | PoliticsPunjabkesari TV
2 hours ago बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधों को देखते हुए अब ये सवाल सभी के ज़हन में कौंध रहा है कि आखिर ये कैसा सुशासन है जहां लॉ एंड ऑर्डर की लगातार धज्जियां उड़ रही है. और पुलिस प्रशासन मानों मुकदर्शक बने है. बिहार में विकास के रेट का तो पता नहीं मगर क्राइम रेट लगातार बढ़ रहे हैं. कभी गैंगवार, कभी राजनीतिक रंजिश, तो कभी सुपारी किलिंग , बिहार में अब मौतें मानों रोजमर्रा की खबर बनते जा रही है. ये सवाल बहुत बड़ा है कि आखिर चुनाव से ठीक पहले इतना खून-खराबा क्यों हो रहा है. इसी मुद्दे को विस्तार से बताएंगे.