Brazil Drug Raids: Rio de Janeiro में सबसे बड़ी रेड, 64 मरे, अफरातफरी का माहौल, अब आगे क्या होगा?Punjabkesari TV
1 month ago ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफअब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया है। इसमें कम से कम 64 लोगमारे गए, जिनमें4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। यह कार्रवाई कुख्यात गैंग ‘रेड कमांड’ के खिलाफ की गई। करीब 2500 सुरक्षाकर्मियों ने रियो डि जेनेरियो के उत्तरी इलाकों अलेमाओ और पेनहा में मंगलवार सुबह (भारतीय समयानुसार मंगलवार रात )इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह जॉइंट ऑपरेशन सिविल और मिलिट्री पुलिस ने मिलकरचलाया। इसके लिए एक साल से जांच और प्लानिंग चल रही थी