National

Thailand Train Accident :थाइलैंड में भीषण ट्रेन हादसा,चलती ट्रेन पर गिरा क्रेन,22 की मौत ! | BangkokPunjabkesari TV

1 hour ago

थाईलैंड से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. 14 जनवरी की सुबह बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी जा रही पैसेंजर ट्रेन पर निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट की एक विशाल क्रेन गिर गई.यह भीषण हादसा सिखियो जिले में हुआ, जिसमें अब तक 22 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है और 55 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राहत और बचाव कार्य में फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और रेलवे अधिकारी जुटे रहे। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.