National

Operation Sindhu के तहत Iran से 292 Indian citizens को लेकर एक विमान Delhi पहुंचा, देखें वीडियोPunjabkesari TV

7 days ago

ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत सरकार अबतक ईरान से 292 भारतीय नागरिकों को आज सुबह 3:30 बजे मशहद से नई दिल्ली लेकर पहुंचे हैं। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया कि अब तक 2295 भारतीय नागरिकों को ईरान से भारत लाया जा चुका है। भारत आए लोगों ने सरकार का धन्यवाद कर अपनी भावनाएं जाहिर की। इसमें कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने देश वापस आकर राहत की सांस ली।