Telangana Animal Cruelty: तेलंगाना की चौंकाने वाली घटना, 600 कुत्तों को ज़हर देकर मार दिया गया | SCPunjabkesari TV
1 hour ago तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के माचेरेड्डी मंडल के फरीदपेट, भवानीपेट, वाडी और पलवंचा गांव में 600 के आसपास आवारा कुत्तों को जहर देकर मार डाला गया, जिसकी साजिश रची थी गांव के नवनिर्वाचित सरपंच ने। तेलंगाना में खबरों की सुर्खियां बनी ये खबर ही बेजुबान कुत्तों की मौत का कारण बनी। आवारा कुत्तों की लगातार बढ़ रही संख्या और उनके आतंक से परेशान लोगों को निजात दिलाने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया, जिसकी शिकायत स्ट्रे एनिमल्स फाउंडेशन (SAFI) ने पुलिस में की। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे अनैतिक बताया है।