Maharashtra Water Crisis: बूंद बूंद को तरसा महाराष्ट्र!, Nashik से Amravati हर तरफ हाहाकार | BJP | ModiPunjabkesari TV
2 weeks ago नल सूखे हैं, हैंडपंप बेआवाज़ हैं और लोगों की आंखों में उम्मीदें भी अब थक चुकी हैं...;. बात सिर्फ एक गांव की नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के सैकड़ों गांवों की है, जहां आज भी पानी के लिए रोज़ की लड़ाई लड़ी जाती है... वो कहते हैं ना कि जल ही जीवन है, ये कथन आज के दौर में प्रासंगिक साबित हो रहा है....महाराष्ट्र में पानी की किल्लत आन पड़ी है....जहां एक तरफ गर्मी का सितम टूट रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सूखे जैसे हालात बन रहे हैं...महाराष्ट्र में एक गांव ऐसा है जहां पानी की बूंद-बूंद के लिए लोग तड़प रहे हैं...एक बूंद पानी के लिए वहां महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को भारी संघर्ष करना पड़ रहा है....कुंए पूरी तरह से सुख गए हैं, महिलाएं वहां अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं में 70 फीट नीचे जाकर गंदा पानी भरने को मजबूर हैं..