National

Delhi Assembly Elections 2025 Updates:दिल्ली चुनाव में AAP की हो सकती है जीत!, केजरीवाल का खुलासा!Punjabkesari TV

10 days ago

दिल्ली में विधानसभा के चुनाव को लेकर सियासी शोर थम चुका है..... जुबानी जंग रूक चुकी है.... सियासी रण में रैलियों की गुज बंद हो चुकी है....इस बीच दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कल यानी 5 फरवरी को मतदान होना है....सभी पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीनें बट चुकी है.... सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है...इस बीच में दिल्ली सबके जेहन में सवाल यह उठता है कि दिल्ली की हवा का रुख किस पार्टी के तरफ है....आखिर दिल्ली की सत्ता की चाबी किसके हाथ लगने वाली है....चलिए इस वीडियो में जानने की कोशिश करते है  दिल्ली की सियासी रण की हाव का रुख किस तरफ है...