Jhalawar School Collapsed: Rajasthan के पीपलोदी स्कूल में पुरानी छत गिरने से बड़ा हादसाPunjabkesari TV
17 hours ago राजस्थान में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए है.. सरकार चाहे कुछ भी कहे लेकिन सरकारी स्कूलों की हालत खराब है.. पुराने भवनों की जर- जर हालत और मजबूरी में पढ़ते छात्र.. लेकिन प्रशासन की इसी अनदेखी ने ने निर्दोंषों की जान ले ली.. ऐसा ही एक हादसा राजस्थान के झालावाड़ जिले में हुआ है..आइए इस विडियो में समझते है हादसे की पूरी कहानी..