Rahul Gandhi से मुलाकात के बाद बोलीं Martyr Captain Anshuman Singh की मां, “बंद हो Agniveer Yojana”Punjabkesari TV
11 months ago एक पल जिसे सभी ने बड़ी गौर से निहारा... एक पल जिसे देख कर हर कोई भावुक हो उठा... एक पल जिसे देख कर हर किसी की आंखें नम थीं... मन रो रहा था... आंखों से आंसू आ रहे थे... एक चीख जो मन से कानों तक आ रही थी... जिसमें आवाज तो नहीं थी... पर उसमें दर्द और पीड़ा बहुत थी... किसी ने ठीक कहा है कि, जवान होना कोई बड़ी बात नहीं है... पर जवान की पत्नी होना बहुत बड़ी बात है... जवान की मां होना दुनिया के तमाम युद्धों को अपनी मुट्ठी में भर लेने जैसा है... शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां और बीवी अभी भी हमारी नजरों से नहीं उतर रही हैं...