Ahmedabad Plane Crash के बाद लगातार Air India की उड़ाने हो रही रद्द, DGCA ने लिया संज्ञान !Punjabkesari TV
3 weeks ago भारत के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्लेन हादसे के बाद से अब लगातार सवाल उठ रहे है कि हवाई यात्रा कितनी सुरक्षित है.. एयर इंडिया के कई विमानों में बीते कुछ समय में लगातार शिकायतें नजर आ रही है.. इस कारण हाल ही में कई उड़ानों को रद्द किया गया है.. आज अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाईट फ्लाईट AI-159 को रद्द कर दिया गया...इसके बाद से लगातार हवाई सेवा रद्द हो रही है.. आईए समझते क्यों उड़ाने रद्द हो रही है...