बुआ Mayawati ने भतीजे Akash Anand को दोबारा BSP के सभी पदों से किया मुक्त, Chief का Plan क्या है?Punjabkesari TV
2 months ago दलितों की मसीहा... देश के सबसे बड़े राजनीतिक सूबे की 4 बार मुख्यमंत्री... गजब की नेतृत्व क्षमता... किसी की बहन जी... किसी के लिए आयरन लेडी... बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने बीती 2 मार्च को जब लखनऊ में बुलाई अपनी एक बैठक में अपने भतीजे और बसपा के उत्तराधिकारी आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से मुक्त किया तो लोग भौचक्का रह गए... राष्ट्रीय राजनीति में भूचाल आ गया... चारों-तरफ़ चर्चा होने लगी... वो आकाश आनंद जो कोई और नहीं बल्कि, माया के भतीजे हैं... वो आकाश आनंद जो अशोक सिद्धार्थ के दामाद हैं... लोग कयास लगाने लगे कि, माया ने ऐसा आख़िर क्यों किया?... माया का अगला प्लान क्या है?... आकाश आनंद को हटाए जाने की पूरी इनसाइड स्टोरी क्या है?... बसपा में पर्दे के पीछे क्या चल रहा है?... आइए, जानते हैं...