National

Akhilesh Yadav Statement: 'गौशाला में दुर्गंध' पर घिरे अखिलेश!, BJP ने बताया सनातन विरोधी | UP | YOGIPunjabkesari TV

1 month ago

उत्तर प्रदेश की राजनीति में यूं तो हर दिन कुछ नया होता ही रहता है ..लेकिन इस बार समाजवादी नेता अखिलेश यादव ने एक बयान ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में धर्म का तड़का लगा दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इत्र पार्क के निर्माण की बजाय गौशाला बनाई, जिसे उन्होंने “दुर्गंध वाली जगह”  बताया.. इस बयान के बाद बीजेपी ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है.. बीजेपी का कहना है कि यह बयान समाजवादी पार्टी की हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है..आइए समझते है क्या है पूरा मामला..