Ramji Lal on Akhilesh Visit:सपा सांसद से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, मचा हाहाकार,अब क्या होगा?| AgraPunjabkesari TV
2 weeks ago राम जी लाला सुमन के द्वारा राणा सांगा पर दिये गये बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है.. सपा सांसद के राणा सांगा को मुद्दा कहे जाने पर सियासी रण में हाहाकार अभी भी मचा हुआ है...सपा सांसद को अब उस बयान को लेकर अखिलेश का साथ खुलकर मिल चुका है...सपा सांसद के आवास पर अखिलेश यादव पहुंचकर रामजी लाल सुमन और उनके परिवार से मुलाकात की... इस मुलाकात के बाद देश की राजनीति में हाहाकार सा मचा है....रामजी लाल सुमन ने अखिलेश यादव की मुलाकात के बाद देश में सियासी पारा हाई..