National

Amrit Bharat Station Scheme के तहत PM Modi ने Railway को दी ये बड़ी सौगातPunjabkesari TV

9 months ago

आज यानी 6 अगस्त को पीएम मोदी ने रेलवे को बड़ी सौगत दी.... वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया... बता दें कि इस योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई... पीएम ने सभी स्टोशनों पर विकास परियोजना का वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया...  कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे... गौरतलब है कि इस योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा... पहले फेज में 508 स्टेशनों को शामिल किया गया है... पहले चरण में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, मध्य प्रदेश में 34, पश्चिम बंगाल में 37, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 और गुजरात-तेलंगाना में 21-21 स्टेशनों को विकसित किया जाएगा... इसके अलावा झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु में 18-18 स्टेशन, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा... जिसमें कुल 24,470 करोड़ रुपए खर्च होंगे... इस मौके पर पीएम मोदी ने भारतीय रेल में आने वाले समय में होने वाले विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की लाइफ लाइन मानें जाने वाली भारतीय रेल में अब आधुनिकता की जरूरत थी