National

Khalistan समर्थक Amritpal Singh Jalandhar से Arrest | Amritpal Singh ArrestPunjabkesari TV

2 years ago

हिरासत में अमृतपाल...; अब क्या होगा उसका हाल? कहानी की शुरुआत सवालों से... आखिरकार खालीस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है... सूत्रों की माने तो अमृतपाल को जालंधर के नकोदर से गिरफ्तार किया गया... करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली... और अमृतपाल को अरेस्ट कर लिया गया... अमृतपाल की तलाश के लिए पुलिस की 5 टीमें तैनात थी... सुरक्षा और शांति के मद्देनजर पंजाब के सभी जिलों में रविवार दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है...