Nepal Border पर पोस्टर, Haryana में पनाह, आखिर कहां छिपा है Amritpal?Punjabkesari TV
2 years ago 6 दिन बीत चुके हैं लेकिन अमृतपाल कहां छुपा हुआ है ये किसी को नहीं पता है... अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करना अभी भी पंजाब पुलिस के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार जगह बदल रहा है, लेकिन पुलिस उसके करीबियों को गिरफ्तार कर उस पर दबाव भी बना रही है. पुलिस की ओर से अब तक 207 लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया जा चुका है... तो वहीं अब अमृतपाल को लेकर यूपी- उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी है..