Delhi Crime News : Vasant Vihar स्थित कुसुमपुर पहाड़ी में 18 साल के युवक की चाकू मार कर ह*त्याPunjabkesari TV
1 hour ago दिल्ली के वसन्त विहार के कुसुमपुर पहाड़ी मे दिन दहारे 18 वर्षीय युवक की घर से कुछ दुरी पर चाकू मारकर हत्या कर दी. दरअसल मृतक का नाम अभय राज था. दो भाई औऱ एक बहन मे सबसे बड़ा था. अभय राज ओपन से 11वीं में पढ़ता था और पिता के कामों मे हाथ बंटाता था.