Aravalli Controversy: Supreme Court से संकट में अरावली, रेंज का 90 प्रतिशत हिस्सा सरंक्षण से बाहर!Punjabkesari TV
1 hour ago दरअसल अरावली पहाड़ियों के संरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की मांग को स्वीकार करते हुए अपना निर्णय सुनाया है.. जिसमें उन पहाड़ियों को संरक्षित किया जाएगा जिनकी ऊंचाई जमीन से 100 मीटर या उससे अधिक है... इस मुद्दे पर उच्च न्यायालय की बेंच में CJI B.R Gavai, Justice Vinod Chandra और N.V Anjaria ने अपना फैसला दिया है.. इस फैसले को लेकर अब विरोध होना शुरू हो गया है. आइए समझते है कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय क्या है?