National

Arvind Kejriwal Got Bail: केजरीवाल को 1 जून तक के लिए मिली Supreme Court से अंतरिम जमानत | AAPPunjabkesari TV

10 days ago

तथाकथित दिल्ली शराब घोटाले के मामले में देश की सर्वोच्च अदालत यानी की सुप्रमी कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है... सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुखिया और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है... लेकिन उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है... केजरीवाल को कोर्ट ने कई शर्तो के साथ जमानत दी है... कोर्ट ने शर्त रखी है कि केजरीवाल केस में अपनी भूमिका पर बयान नहीं देंगे... केस के किसा ग्वाह से बात नहीं करेंगे... सीएम ऑफिस नहीं जाएंगे... केजरीवाल कोई फाइल साइन नहीं करेंगे... बता दें कि कथित दिल्ली शराब नीती में केजरीवाल 40 दिन से तिहाड़ जेल में बंद हैं... अदालत ने दोपहर 2 बजे एक लाइन में फैसला सुनाया और अंतरिम जमानत दे दी... माना जा रहा है कि आज शाम तक केजरीवाल जेल से बाहर आ सकते हैं... केजरीवाल के जमानत का ED ने विरोध किया और कई दलीलें दी... ED ने कहा कि चुनाव प्रचार जमानत का आधार नहीं हो सकता, क्योंकि ये कोई मौलिक या कानूनी अधिकार नहीं है... ऐसे जमानत देने से गलत मिसाल कायम होगी... सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच दीपांकर दत्ता और जस्टिस संजीव खन्ना इस मसले पर लगातार सुनवाई कर रही थी... इससे पहले 7 मई को भी 4 घंटे कोर्ट रूम में इस पर बहस चली... बहस में केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ASG एसवी राजु,SG तुषार मेहता मौजूद रहे... बहस के दौरान कोर्ट ने कई अहम टिप्पणी की... कोर्ट ने ED से कहा कि चुनाव चल रहे हैं और केजरीवाल मौजूदा मुख्यमंत्री हैं...; चुनाव 5 साल में सिर्फ एक बार आते हैं...; यह आम हालात नहीं है... वह आदतन अपराधी नहीं हैं... कोर्ट की इस टिप्पणी पर SG तुषार मेहता ने कहा कि हम क्या उदाहरण रख रहे हैं... क्या दूसरे लोग मुख्यमंत्री से कम महत्वपूर्ण हैं...