Mumbai में INDIA Alliance के महामंथन के बाद बोले क्या बोलो Arvind Kejriwal? | INDIA Alliance MeetingPunjabkesari TV
1 year ago ये जो इंडिया अलाइंस है, ये कोई चंद 26-27 पार्टी का अलायंस नहीं है यह देश के एक सौ चालीस करोड़ लोगों का अलाइंस है जो देश में मोदी सरकार है, वह बेहद भ्रष्ट और अहंकारी सरकार है हम पढ़ रहे हैं कि विदेश के अखबारों में छप रहा है गौतम अडाणी विदेश में पैसा ले जा रहा है और पीएम मोदी उसकी मदद कर रहे हैं पूरी सरकार एक आदमी के लिए काम करने में लगी है मोदी सरकार अपने आप को भगवान से बड़ा समझने लगे हैं इंडिया अलाइंस की ताकत को देखकर अब ये लोग आपस में लड़ाएंगे मैं जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि हमारे यहां बहुत अच्छा चल रहा है यहां कोई किसी पद के लिए नहीं आया है