Cyclone Asani- चक्रवाती ‘असानी’ की रफ्तार से पहले सावधान रहें लोगPunjabkesari TV
9 days ago चक्रवाती तूफान असानी दस मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में अपना असर दिखाएगा..... मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल और ओडिशा के समुद्री इलाकों में 90 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं....इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश भी होगी.....चक्रवाती तूफान का असर बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल सकता है.....11 से 13 मई तक यहां बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने का अनुमान लगाया जा रहा है...वहीं खराब मौसम की वजह से हैदराबाद, विशाखापट्टनम, जयपुर और मुंबई जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं...