National

Saudi Arabia – UAE Conflict: सऊदी अरब ने क्यों किया UAE की सेना पर हमला? | Yaman | EmiratesPunjabkesari TV

1 hour ago

अरब देश कहे या फिर गल्फ देश माने खाड़ी देश.... पश्चिमी एशिया के इस क्षेत्र में मुख्य रूप से दो देशों का ही दबदबा कायम है.. सऊदी अरब और यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात. दोनों सुन्नी मुस्लिम वाले देश हैं. मीडिल ईस्ट में इन दोनों का कद काफी बड़ा है.दोनो देशों को लंबे समय तक एक-दूसरे का सबसे भरोसेमंद साझेदार माना जाता रहा है. यूं कहें कि खाड़ी क्षेत्र के ये दोनों दिग्गज सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात कभी एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे. जब खाड़ी में मुसीबत आई तो दोनों एक-दूसरे की ढाल बनकर खड़े रहे. मगर आज दोनों के बीच दुश्मनी हो गई है ..