Shatabdi Express में अचानक पहुंचे Railway Minister Ashwini Vaishnav, लोगों से पूछे कई सवाल|Punjabkesari TV
11 days ago पटरी पर ट्रेन ठीक से दौड़ रही है या नहीं... रेलयात्रियों को ठीक से सेवा मिल पा रही है या नहीं... रेल से सफर करने वाले मुसाफिरों की मुश्किलें क्या है... इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना तो नहीं करना पड़ रहा... आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं... ट्रेन अपनी रफ्तार से पटरी पर दौड़ रही है... और इसी वक्त आपकी मुलाकात देश के रेल मंत्री से हो जाए... जो अचानक आपसे अपने मंत्रालय की फीडबैक लेता है... तो आप भी सोचेंगे वाह... ये तो कमाल हो गया... कुछ ऐसा ही हुआ नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के साथ... दरअसल रेल मंत्री अचानक नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का जायजा लेने पहुंचे... इस दैरान अचानक रेल मंत्री को देख कुछ लोग हैरान भी हो गये... यात्रियों से खुद मुखातिब हुए रेल मंत्री... मंत्री जी अपने काम... रेलवे की सुविधा... साफ-सफाई का फीडबैक खुद यात्रियों से लिया... इस दौरान यात्रियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी... और रेल सुविधा के बारे में बताया