Chachi bhatija love story: Bihar के Jamui में चाची को हुआ भतीजे से प्यार, चाचा ने कराई शादी! | ViralPunjabkesari TV
8 days ago बिहार के जमुई जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक महिला ने अपने पति और बेटी को छोड़कर अपने प्रेमी (रिश्ते में भतीजा) से शादी कर ली। 2021 में पटना के राजीव नगर की रहने वाली आयुषी कुमारी और विशाल दुबे की शादी हुई थी और उनकी एक बेटी भी है। जमुई जिले के सिकरहीया गांव की घटना है। लेकिन, दो साल पहले आयुषी की जिंदगी में सचिन नाम के एक युवक की एंट्री हुई, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस के दबाव के बाद दोनों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां आयुषी ने सचिन के साथ रहने की इच्छा जताई और बाद में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। आयुषी कोर्ट में बयान देने के बाद गांव के ही शिव मंदिर में सचिन के साथ शादी रचा ली।