CM Yogi On Sambhal:Kumbh,Waqf और संभल मुद्दे पर CM योगी की दो टूक, कहा-विवादित ढ़ाचे को मस्जिद न कहेPunjabkesari TV
11 days ago संभल में शाही जामा मस्जिद के पास कुएं की पूजा को लेकर मचे विवाद के बीच शुक्रवार यानी 10 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि यहां किसी भी प्रकार की पूजा पाठ फिलहाल नहीं की जाएगी. जिसके बाद एक बार फिर मस्जिद का मामला गरमा गया है. कोर्ट ने इस मामले में जहां 21 फरवरी को अगली सुनवाई की बात कही है, तो वहीं इस आदेश के बीच सीएम योगी ने ऐसे लोगों को चेतावनी दे दी है जो किसी भी विवादित ढ़ांचे पर मस्जिद का दावा ठोक देते है.