National

तंबाकू कारोबारी के घर IT की रेड, 200 करोड़ की संपत्ति, 12 करोड़ की घड़ियां बरामदPunjabkesari TV

1 month ago

तंबाकू कारोबारी के.के मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा के घर पर 5 दिनों की छापेमारी के बाद 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला है।  आयकर विभाग को 150 करोड़ की टैक्स चोरी का भी पता चला है।  कारोबारी के घर पर हो रही छापेमारी 4 मार्च को खत्म हुई।  इस छापेमारी में करीब 12 करोड़ की घड़ियां, 7 करोड़ के आभूषण, 60 करोड़ की गाड़ियां और 7 करोड़ कैश जब्त हुए हैं।  इसके अलावा, 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति के कागजात भी जब्त किए गए हैं।  कारोबारी के दिल्ली स्थित आवास से कानपुर में 2 प्रॉपर्टी, गुजरात और मुंबई में 20 से अधिक संपत्तियों के कागजात मिले हैं।  वहीं कारोबारी के बेटे के नाम पर भी कई संपत्तियां मिली हैं।  आयकर विभाग इस बात की जांच कर रही है कि इन संपत्तियों को खरीदने का पैसा कहां से आया।