जिस शिवानी को खुशी- खुशी लाया था घर,उसी पर तेजाब से किया हमलाPunjabkesari TV
2 hours ago दहेज में 10 लाख नगद न देने पर दामाद ने अपनी सास, साले और पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया, एसिड अटैक में तीनों बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, आरोपी सचिन अग्रहरि गोंडा जिले के खोराडे थाना के हनुमान नगर का रहने वाला है, जिसकी शादी बस्ती जनपद के वाल्टरगंज थाना के पुरैना पांडेय गांव की रहने वाली शिवानी से तीन साल पहले हुई थी, दहेज के लिए आए दिन शिवानी से मारपीट की जाती थी जब शिवानी की मां और भाई अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो पहले उनको जमकर मारा पीटा और फिर एसिड अटैक कर दिया।