National

Israel Hamas War और Syria पर हमलों के बीच PM Netanyahu को बड़ा झटका, गठबंधन में गहरी फूट!| UTJPunjabkesari TV

5 hours ago

पीएम नेतन्याहू युद्ध और अपनी नीतियों के कारण लगातार सुर्खियों में बने हुए थे... ऐसे में इजराइल की सत्ता नेतन्याहू के हाथों से छिन सकती है क्योंकि कट्टरपंथी यहूदी राजनीतिक दल यूनाइटेड तोरा जूदाइज़्म (UTJ) ने सत्तारूढ़ गठबंधन से किनारा कर लिया है.. इसी कड़ी में इजरायली प्रधानमंत्री की अब टेंशन बढ़ गई है...