Sheikh Hasina Return: Bangladesh की PM बनकर लौटेंगी Sheikh Hasina!, Awami League का बड़ा दावा| PMOPunjabkesari TV
3 months ago शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के नेता रब्बी आलम ने कहा कि शेख हसीना फिर एक बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनने वाली है.. रब्बी के इस बयान ने बांग्लादेश की सियासत में फिर से हलचल तेज कर दी है..उन्होंने अपने बयान में कहा कि युनिस खान को वहीं वापस जाना होगा जहां से वो आए है.. साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में पिछले साल देश के युवाओं ने जो शेख हसीना सरकार के खिलाफ किया वो उनकी सबसे बड़ी गलती थी. रब्बी ने बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता को अंतरराष्ट्रीय बिरादरी द्वारा संबोधित किए जाने की जरूरत बताई.