Bihar New Train: बिहार को 3 अमृत भारत ट्रेन...4 पैसेंजर ट्रेन की सौगात। Amrit Bharat ExpressPunjabkesari TV
13 days ago बिहार को अब रेल सेवा के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिली है. राज्य को तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा प्रदान की गई है जो अब तेलंगाना, राजस्थान और दिल्ली से राज्य को जोड़ेंगी. इन ट्रेनों को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि फिलहाल अमृत भारत ट्रेनों का नेटवर्क बिहार में पहले से ही काफी बड़ा हो चुका है. दरभंगा, सहरसा, सीतामढ़ी, गया, राजेंद्र नगर, मोतिहारी और जोगबनी जैसे प्रमुख स्टेशनों से ये ट्रेनें शुरू होती हैं. कुछ ट्रेनें दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों तक जाती हैं, वहीं कुछ दक्षिण भारत और पंजाब तक भी यात्रियों को ले जाती हैं.
बिहार को अब रेल सेवा के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिली है. राज्य को तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा प्रदान की गई है जो अब तेलंगाना, राजस्थान और दिल्ली से राज्य को जोड़ेंगी. इन ट्रेनों को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि फिलहाल अमृत भारत ट्रेनों का नेटवर्क बिहार में पहले से ही काफी बड़ा हो चुका है. दरभंगा, सहरसा, सीतामढ़ी, गया, राजेंद्र नगर, मोतिहारी और जोगबनी जैसे प्रमुख स्टेशनों से ये ट्रेनें शुरू होती हैं. कुछ ट्रेनें दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों तक जाती हैं, वहीं कुछ दक्षिण भारत और पंजाब तक भी यात्रियों को ले जाती हैं.