National

Nuh हिंसा का आरोपी Bittu Bajrangi चढ़ा Police के हत्थे, Shatrujeet Kapoor बने Haryana के नए DGPPunjabkesari TV

8 months ago

बीते महीने 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर शासन और प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े किए थे। दरअसल नूंह में से जब  ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी तो अचानक वहाँ पर पथराव शुरू हो गया था। पत्थरबाजी से शुरू हुई यह हिंसा नूंह से शुरू होकर हरियाणा के कई और जिलों तक कब पहुँच गई, पता ही नहीं चला। सैकड़ों गाड़ियां जला दी गई, घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई, गोलीबारी की खबरें भी सामने आईं, कई लोग जख्मी हो गए, 2 पुलिसवालों समेत 6 लोगों की मौत भी हो गई थी।   इस हिंसा को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने भारी सुरक्षाबलों को तैनात किया था और नूंह में कई दिनों तक कर्फ्यू लगाया गया था। पुलिस के सामने बस यही प्रश्न था कि आखिर यह हिंसा हुई कैसे? कौन है इस हिंसा के पीछे? पुलिस लगातार हिंसा करने वाले उपद्रवियों पर कार्रवाई करती रही और इसमें कई लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।