National

Delhi Election 2025: BJP का Manifesto part -2 जारी, जनता से किए ये बड़े वादे |Anurag Thakur |Pm ModiPunjabkesari TV

3 weeks ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है...वहीं इस बार दिल्ली में चुनाव के मद्देनजर.... हर पार्टी मुफ्त की योजनाओं का वादा कर....जनता को लुभाने के... हर संभव प्रयास कर रही हैं...जिसको लेकर अब सभी राजनीतिक दलों ने....धीरे- धीरे, एक- एक करके...अपने –अपने चुनावी वादों और मुफ्त की योजनाओं...का पिटारा खोलना शुरू कर दिया है...इसी कड़ी में बीजेपी ने भी.... बीते दिनों एक संकल्प पत्र जारी किया था...जिसको लेकर काफी सियासी खींचतान भी देखने को मिली थी...ऐसे में अब बीजेपी ने संकल्प पत्र पार्ट 2 जारी किया है...