BMC Election 2026: BMC चुनाव 2026 में पार्टी नहीं पार्षद का काम बना फैक्टर, | BJP Shinde sena | UBTPunjabkesari TV
22 hours ago मुंबई में 17 से 24 दिसंबर के बीच Ascendia Strategies LLP की ओर से सर्वे कराए गए इन सर्वें में अलग अलग उम्र वर्ग और सामाजिक समूहों के 1000 से ज्यादा लोगों की राय ली गई। जिनमें 50 प्रतिशत महिलाएं बीजेपी के फेबर में है तो वहीं इसबार के चुनाव विकास ही मुद्दा है जिसका काम अच्छा होगा जनता उसे ही वोट करने का मन बना चुकी है यानि इस बार के चुनाव में काम के नाम पर ही वोट डाले जाएंगे, 15 जनवरी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका BMC चुनाव होने है ऐसे में बीजेपी और ठाकरे ब्रदर्स में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है दोनों ही पार्टीयां अपना दमखम पर है।