UP Politics: लखनऊ में BJP ब्राह्मण विधायकों का सहभोज, विधानसभा सत्र के बीच सियासी हलचल! |2027 ElectionPunjabkesari TV
1 hour ago #UttarPradeshPolitics #BrahminPolitics #BrahminMLAs #UPPolitics
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज़ है, जहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच सत्ताधारी दल के भीतर उभरती गतिविधियों ने नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है.लखनऊ में बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों के सहभोज के बहाने हुई बड़ी जुटान को राजनीतिक गलियारों में महज़ भोज नहीं, बल्कि संदेश के तौर पर देखा जा रहा है.इस बैठक ने जातिगत प्रतिनिधित्व, अनसुनी आवाज़ों और संगठन के भीतर असंतोष जैसे मुद्दों को एक बार फिर केंद्र में ला दिया है.2027 के विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की हलचलें बीजेपी के लिए चुनौती भी हैं और चेतावनी भी.