National

Hyderabad Bus Accident: हैदराबाद से Bengaluru जा रही AC sleeper बस में लगी आग, 20 लोगों की गई जान!Punjabkesari TV

2 hours ago

हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक एसी स्लीपर बस अचानक आग की लपटों में घिर गई.. ये हादसा आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्नातेकुरु गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हुआ.. बस वेमुरी कावेरी ट्रैवल्स की थी, जिसमें कुल 41 लोग सवार थे.. इसमें 11 शव बरामद किए जा चुके हैं और बाकियों की पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है..