"Can Men Get Pregnant?": US सीनेटर Josh Hawley का भारतीय मूल के डॉक्टर से सवाल, मिला ऐसा जवाब...Punjabkesari TV
1 hour ago अमेरिका की सीनेट में हुई एक सुनवाई के दौरान प्रेग्नेंसी और जेंडर को लेकर तीखी बहस छिड़ी जिसमें भारतीय मूल की अमेरिकी स्त्री रोग एक्सपर्ट डॉ. निशा वर्मा से सांसद जोश हॉले ने सवाल किया कि क्या पुरुष प्रेग्नेंट हो सकते है? डॉ ने इस सवाल का सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि ये पॉलीटिकल सवाल है। दरअसल इस सुनवाई का मकसद को बताते हुए सीनेटर हॉले ने कहा कि सवाल से बचना विज्ञान, जनता के भरोसे और महिलाओं के कानूनी अधिकारों के लिए नुकसानदेह है। महिलाओं को एक बायोलॉजिकल रियलिटी मानना कोई विवाद की बात नहीं बल्कि सच्चाई है और इससे इनकार करना विज्ञान और महिलाओं की सुरक्षा को कमजोर करता है।