Haryana Bhiwani Manisha Case: मनीषा केस में CBI को कौन से सबूत मिले? | Cm Sani | Haryana newsPunjabkesari TV
4 hours ago हरियाणा के एक छोटे से गांव ढाणी लक्ष्मण की एक होनहार शिक्षिका मनीषा की रहस्यमयी मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है...;. 19 साल की इस युवती की कहानी सिर्फ एक हत्या की नहीं...;.बल्कि उस सिस्टम की भी है...; जो सच्चाई को ढकने की कोशिश में खुद कटघरे में आ गया...; दो-दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स...; विरोधाभासी निष्कर्ष...; भिवानी पुलिस की लाचार जांच और फिर बढ़ते जनदबाव के बीच हरियाणा सरकार को झुकना पड़ा...; अब जब मनीषा की मौत की जांच का जिम्मा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी CBI को सौंपा जा रहा है... तो सवाल ये उठता है... क्या मनीषा को अब मिलेगा इंसाफ? या फिर यह केस भी रह जाएगा एक और अनसुलझी फाइल बनकर...