Martyr Abdul Hamid: UP स्कूल से हटाया शहीद अब्दुल हमीद का नाम, मचा सियासी घमासान!| Yogi| Indian ArmyPunjabkesari TV
4 months ago
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक शहीद के नाम पर रखा गया स्कूल का नाम बदल बदलकर पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कर दिया गया.. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई..जिसको लेकर राज्य में सियासत शुरू हो गई.. स्कूल का नाम बदलने पर परिवार और गांव वालों ने आपत्ति जताई.. साथ ही बीएसए से इसकी शिकायत की गई.. हमीद के परिवार ने शिकायत की थी कि स्कूल के प्रवेश द्वार पर उनका नाम नहीं लिखा गया था, जबकि बाहरी दीवार पर उनका नाम था.. परिवार ने प्रधानाध्यापक और शिक्षा अधिकारी से इस बारे में बात की..शिक्षा अधिकारी ने उन्हें कहा था कि जल्द ही नाम लिख दिया जाएगा.. इसके बाद इस स्कूल का नाम फिर से बदलकर अब्दुल हमीद के नाम पर ही रख दिया गया.