National

Iran Protest: 2500 से ज्यादा की मौत, Trump बोले- मदद रास्ते में है, महायुद्ध की आहट! | Ali KhameneiPunjabkesari TV

1 hour ago

#americairanwar #americairancontroversy #iranvsamerica #irancontroversy

 

ईरान में कत्लेआम मचा हुआ है. महंगाई औऱ बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर शुरू हुई जेन जी का प्रदर्शन अब हिंसा में बदल गया है, ईरान के 31 प्रांतों में हुए उग्र प्रदर्शन में 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए जा चुका हैं. ईरान मे 18वें दिन प्रदर्शन के बीच 26 साल के युवा प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी को फांसी दी जिससे अमेरिका ने फिर ईरान को सख्त चेतावनी दी है।