Nepal GEN Z Protest: नेपाल में हिंसा की आग, भारत की सियासत में क्यों उबाल? | Congress | BJP | KP OliPunjabkesari TV
10 hours ago नेपाल में पिछले कुछ दिनों में जो घटनाएं हुई हैं... उन्होंने पूरे दक्षिण एशिया को झकझोर दिया है... भ्रष्टाचार और राजनीतिक परिवारवाद के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन... अचानक हिंसक हो गया... संसद भवन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यालय, सुप्रीम कोर्ट समेत.... 500 से ज्यादा सरकारी इमारतों को... आग के हवाले कर दिया गया... पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और... उनके परिवार पर भी हमला हुआ.... उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई.... वहीं इस हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है.... और 17,000 से ज्यादा कैदी जेल से फरार हो गए है... हालांकि सेना की तैनाती के बाद.... हालात पर काबू पाया गया है... और पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की के नेतृत्व में.... अंतरिम सरकार के गठन की संभावना जताई जा रही है... वहीं नेपाल के इस बवाल पर... भारत की निगाहें भी टिकी हैं... सरकार ने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) में.. स्थिति पर चर्चा की... लेकिन भारत में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर लीं... विपक्ष के नेताओं के बयानों ने... ऐसे में नेपाल में चल रहे विवाद पर... भारत की सियासत में क्यों और कैसा बवाल मचा हुआ है... चलिए उसके बारे में विस्तार से जान लेते है...