Shaksgam Valley Row: कहां पर है शक्सगाम घाटी, क्यों छिड़ा है विवाद? | India Vs China | CPEC ProjectsPunjabkesari TV
2 hours ago भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा शक्सगाम घाटी को चीन अपनी ज़मीन बताकर बयानबाजी कर रहा है चीन के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता माओ निंग ने शक्सगाम को चीन का हिस्सा बताया जोकि इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए पूरी तरह से सही है तो वहीं भारत कहना है कि शक्सगाम “यह भारतीय क्षेत्र है और उसके पास अपने हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का अधिकार है” इस बहस पर भारत और चीन क बीच जंग छिड़ चुकी है जिसपर भारत अपने समर्थन में उतरा है तो वहीं चीन भारत के हर समर्थन को खारिज कर रहा है।