National

China Support Pakistan: पड़ोसी दुश्मन को China का साथ!, पाक के दावे में कितनी सच्चाई? | Xi JinpingPunjabkesari TV

2 hours ago

अमेरिका की कोशिश के बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किए जाने से अब भारत-पाक युद्ध ने नया रुख इख्तियार कर लिया है... एस ऐसा रुख जो कभी भी भीषण तबाही में बदल सकता है... क्योंकि, 11 मई को सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्लियर कर दिया है कि, “अगर उस तरफ से गोली दागी जाएगी तो इधर से आप लोग गोला दागने के लिए तैयार हैं.”... पीएम की इस घोषणा के बाद संभावित युद्ध हकीकत में तब्दील होता नजर आ रहा है पर इसी बीच पाकिस्तान के एक दावे से इंटरनेशनल लेवल पर खलबली मच गई है... Ministry of Foreign Affairs – Pakistan के एक्स हैंडल से बीती 10 मई को रात के आठ बजकर एक मिनट पर एक पोस्ट की गई... जिसमें लिखा गया कि, “उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री सीनेटर मोहम्मद इशाक डार ने आज चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बात की। बातचीत के दौरान, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने विदेश मंत्री वांग यी को कल रात की भारतीय आक्रामकता और पाकिस्तान की सावधानीपूर्वक प्रतिक्रिया के मद्देनजर विकसित क्षेत्रीय स्थिति के बारे में जानकारी दी। विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के संयम को स्वीकार किया और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उसके जिम्मेदाराना दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने फिर से पुष्टि की कि चीन, पाकिस्तान के सदाबहार रणनीतिक सहयोगी साझेदार और दृढ़ मित्र के रूप में, उसकी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता को बनाए रखने में पाकिस्तान के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। दोनों नेताओं ने निकट संचार के महत्व पर जोर दिया और आने वाले दिनों में निरंतर समन्वय बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की.”...