National

Delhi Election 2025: Voting से पहले भिड़े AAP-BJP के कार्यकर्ता,CM Atishi-Bidhuri के बीच हुई नोकझोंकPunjabkesari TV

10 days ago

दिल्ली में चुनाव प्रचार का शोर 3 फरवरी शाम 5 बजे थम गया...5 फरवरी को वोटिंग होनी हैं...और 8 फरवरी को परिणाम आएंगे...लेकिन वोटिंग से पहले... राजनीतिक दलों के बीच चल रही... आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति और जुबानी जंग... अब भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं...जी हां वोटिंग से एक दिन पहले...दिल्ली में बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं के बीच...जबरदस्त भिड़त देखने को मिली हैं...दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर... जमकर बयानबाजी करती और आरोप लगाती नजर आ रही हैं... इस बीच दिल्ली की सीएम आतिशी ने... कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार... रमेश बिधूड़ी के बेटे पर... गंभीर आरोप लगाए हैं...